Wednesday, May 15, 2024

ई–केवायसी के नाम पर महिलाओं से राशि लेने के आरोप को सरपंच और ग्रामीण महिलाओं ने सिरे से नकारा

रिपोर्ट-प्रेमनारायण राजपूत
गोहरगंज | मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत अंबाई के उपसरपंच हेमराज पटेल ने जनपद पंचायत ओबेदुल्लागंज में लिखित शिकायत करते हुए सरपंच पुत्र एवं कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा पंचायत भवन में समग्र आईडी को आधार कार्ड से लिंक (ई–केवायसी) करने के नाम पर महिलाओं से तीस रुपए लेने के आरोप लगाए थे।

इस पूरे मामले में अंबाई ग्राम पंचायत की महिलाओं, आपरेटर एवं सरपंच ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम की सभी महिलाए गौहरगंज नही जा पाती है। इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी। जिसमे गौहरगंज के कंप्यूटर आपरेटर को अंबाई पंचायत में बुलाया गया था। वहीं गांव की महिलाओं ने कहा की हमने कोई पैसे नहीं दिए। हम सभी की समग्र आईडी को आधार कार्ड से लिंक (ई–केवायसी) हो चुकी है। हम सभी ग्रामीण महिलाओं से किसी ने पैसे नहीं मांगे है। यह आरोप गलत है।

Ladli Behna Yojna 2023 : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 अंतर्गत आयोजित कैम्प का नपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन। नगर के इन वार्डों में आवेदन शुरू,ऐसे करना है आवेदन…

सरपंच साबित्री बाई ने बताया कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। हमारी पंचायत में निःशुल्क समग्र आईडी को आधार कार्ड से लिंक (ई–केवायसी) कराई जा रही है।

इनका कहना :

“शिकायत कर्ता ने यह शिकायत की थी कि सरपंच पुत्र द्वारा EKYC के लिए तीस रुपए महिलाओं से लिए जा रहे थे। मना करने पर गाली गलौच एवं धमकी दी जिसकी शिकायत की गई।”

हैमराज पटेल, शिकायत कर्ता
उपसरपंच ग्राम पंचायत अम्बाई

 

“इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। हमारी पंचायत में निःशुल्क ई–केवायसी कराई जा रही है। शिकायत झूठी है।”

सावित्री बाई, सरपंच, ग्राम पंचायत अम्बाई


ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म www.crimeagainstnews.com पर

- Advertisement -spot_img

आपकी राय

देश मे बढ़ते भ्रष्टाचार का जिम्मेदार कोन?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news