Thursday, May 16, 2024

देशभर में आजादी का जश्न : सब जेल गौहरगंज में 77 वें अमृत महोत्सव पर एक बंदी की सजा माफ, हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस।

रिपोर्ट-प्रेमनारायण राजपूत
गौहरगंज | देशभर में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। आजादी के 77 वें अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर सब जेल गौहरगंज में भी हर्षोल्लास के स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । चन्द्रशेखर श्रीवास्तव, अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व), गौहरगंज जिला रायसेन द्वारा जेल पर राष्ट्रीय ध्वज पहराया गया तथा यशवंत शिल्पकार, सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल के सभी कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सशस्त्र सलामी दी गई। सशस्त्र सलामी सराहनीय एवं उत्तम रही। इस मौके पर प्रीति नागवंशी, नायब तहसीलदार गौहरगंज एवं तहसील गौहरगंज का अन्य स्टॉफ कार्यक्रम में उपस्थित रहें ।

समस्त स्टॉफ एवं बंदियों को चन्द्रशेखर श्रीवास्तव, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, प्रीति , नागवंशी, नायब तहसीलदार, यशवंत शिल्पकार, सहायक जेल अधीक्षक द्वारा मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाऐं दी गई।

विशाल उर्फ नट्टा की सजा माफ :

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तृतीत चरण में 15 अगस्त 2023 (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर भारत सरकार गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश अनुसार, सब जेल गौहरगंज में परिरूद्ध कैदी बंदी विशाल उर्फ नट्टा पिता कन्हैयालाल, निवासी वार्ड नं० 11 अर्जुन नगर औबेदुल्लागंज, जिला रायसेन जो की धारा 394 / 34 में 05 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा काट रहा था को राज्य शासन से माफी प्राप्त होने पर जेल मुख्यालय म०प्र० भोपाल के आदेश से आज दिनांक 15 अगस्त 2023 को जेल से रिहा किया गया। कैदी बंदी विशाल उर्फ नट्टा पिता कन्हैयालाल को सहायक जेल अधीक्षक द्वारा फूल माला पहनाकर, श्रीफल भेंट करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गईं।


ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म www.crimeagainstnews.com पर

- Advertisement -spot_img

आपकी राय

देश मे बढ़ते भ्रष्टाचार का जिम्मेदार कोन?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news