Tuesday, April 30, 2024

थाना औद्योगिक क्षेत्र सतलापुर को फिर मिली बड़ी कामयाबी, 2 सप्ताह के भीतर दूसरा दो पहिया वाहनों का जखीरा लगा हाथ। चोरी की 18 मोटर साइकल बरामद

  • HEADLINES
  • मुखबिर सूचना एवं तकनीकी विश्लेषण की सहायता से पकड़ाई चोरी की मोटर साइकल ।
  • छिदवाड़ा के दमुआ, रामपुर, जुन्नरदेव, खिरसाडोह, शिवपुरी, व बैतूल एवं नरसिंहपुर के गोटेगाव मे सस्ते दामो मे बेचता था चोरी की मोटर साइकिल।
  • मंडीदीप, सतलापुर, ओबेदुल्लागंज एवं भोपाल के टीटी नगर, अरेरा हिल्स एवं शाहपुरा थाने से की थी चोरी।
  • चोरी की मोटर साइकल खरीदने वालों में भी मचा हड़कंप।

@PANKAJJAIN
मण्डीदीप | इन दिनों औद्योगिक क्षेत्र सतलापुर में वाहन चोरों के हौसले पस्त करने में थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी समेत पूरा पुलिसबल मुस्तेदी के साथ लगा हुआ है। यही कारण है, की थाना औद्योगिक क्षेत्र सतलापुर को महज दो सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सतलापुर पुलिस के हत्थे दो पहिया वाहन चोरी करने वाला शातिर एक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा है। जिनसे चोरी की 18 मोटर साइकल बरामद की गई हैं।
बतादें की पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पोरी, नकबजनी को रोकने, मालमा बरामदगी एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृतलाल मीना के मार्गदर्शन व एसडीओपी औबेदुल्लागंज मलकीत सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी सतलापुर उपनिरीक्षक विजय त्रिपाठी व उनकी टीम को मंडीदीप, सतलापुर, ओबेदुल्लागंज एवं भोपाल के अरेरा हिल्स, टीटी नगर, एवं शाहपुरा क्षेत्र से चोरी हो रही मोटर साइकिले की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुई है।

एसडीओपी मलकीत सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि मंडीदीप, सतलापुर एवं ओबेदुल्लागंज व अन्य स्थानों से चोरी हो रही मोटर साइकिल की बरामदगी एवं अज्ञात चोरों की धर पकड हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा की मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही सागर ठाकुर उर्फ शहजान खान पिता संजय ठाकुर उम्र 28 साल निवासी दातला जागई, जुन्नरदेव जिला छिंदवाड़ा हाल वार्ड नंबर 9 रामनगर मंडीदीप को पकड़कर पूछताछ करने पर एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी द्वारा मंडीदीप, सतलापुर ओबेदुल्लागंज एवं भोपाल के अरेरा हिल्स, टीटी नगर एवं शाहपुरा क्षेत्र से मोटर साइकल चोरी कर छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बैतूल जिले में बेचना बताया है एवं चोरी की 16 मोटर साइकल बरामद कराया है । पूर्व की 2 शेष मोटर साइकल को भी बरामद करने मे सफलता मिली है। चोरी की मोटर साइकल खरीदेने वाले अन्य 9 लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

MP: Bansal Group (बंसल ग्रुप) के 40 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, भोपाल, मंडीदीप और महू में कार्रवाई, मंडीदीप में बंसल इंजीनियरिंग कॉलेज, बंसल सरिया एवं बंसल ऑयल पर आईटी की कार्रवाई

इस तरह वारदात को देते थे अंजाम :

आरोपी द्वारा अधिकतर हीरो और होंडा कंपनी की मोटर साइकल चोरी करता था। और चोरी करने के बाद छिंदवाड़ा की और रवाना हो जाता था।

यह हैं आरोपीगण :

  • सागर ठाकुर उर्फ शहजान खान पिता संजय ठाकुर 28 साल क्रम दातला थाना जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा हाल सोहेल भाई का किराये का मकान चार्ड के 9 रामनगर मंडीदीप)
  • संस्कार पिता सतीश सूर्यदशी उम्र 19 साल ग्राम रामपुर टासी थाना दमुआ जिला छिंदवाड़ा 3- शेख शाहरूख पिता शेख शब्बीर उम्र 26 साल घोडावाड़ी थाना वमुआ जिला छिंदवाड़ा
  • चेतन उर्फ कार्तिक पिता किशन देशमुख उम्र 19 साल ग्राम रामपुरा टांसी थाना दनुआ जिला
  • छिंदवाड़ा 5- ईशा खान पिता शेख इब्राहीम उम्र 20 साल ग्राम शिवपुर थाना वाडा जिला छिंदवाड़ा
  • रूकमेश पिता किशन यदुवंशी उम्र 28 साल ग्राम माईई थाना बोरदेही जिला बैतूल
  • हिमांशू राठौर पिता कीरत सिंह राठौर उम्र 24 साल ग्राम गोनी करेली थाना गोटेगाव जिला
  • नरेश पिता सुन्दर पटेल उम्र 28 साल ग्राम महाराजपुर थाना महाराजनपुर जिला सागर 9- दुर्गेश अहिरवार उर्फ लल्लू पिता नन्हेलाल अहिरवार उम्र 24 साल झिन्कु वार्ड देवरी जिला सागर
  • सन्नी ठाकुर पिता सुदीप उर्फ सुदीप बाबू जाति ठाकुर उम्र 25 साल निवासी गोटेगाव नरसिंहपुर।

पूर्व के आपराधिक रिकार्ड :

आरोपी सागर ठाकुर उर्फ शहजान खान पिता संजय ठाकुर

01. अपराध क्रमांक धारा : 128/2017, 363 भादवि, रावणवाडा जिला छिंदवाड़ा

02. अपराध क्रमांक धारा : 758/2015, 4 क सट्टा एक्ट, थाना मंडीदीप जिला रायसेन

03. अपराध क्रमांक धारा : 20/2017, 4 के सट्टा एक्ट, थाना मंडीदीप जिला रायसेन।

सलकनपुर मंदिर से हुई चोरी का हुआ खुलासा, दिनदहाड़े बुदनी जैन मंदिर से प्रतिमा चुराने वाले चोर अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर।

इनकी रही सराहनीय भूमिका :

आरोपी को गिरफ्तार एवं वाहन को बरामद करने में थाना औद्योगिक क्षेत्र के थाना प्रभारी उप निरीक्षक विजय त्रिपाठी, उप निरीक्षक विनोद परमार, ASI जगदीश ठाकुर, ASI चंद्रपाल सिंह, ASI जुगलकिशोर लोवंशी, प्रधान आरक्षक नूर अहमद, प्रधान आरक्षक राजेंद्र दायमा, आरक्षक सुनील लोधी, आरक्षक दिनेश यादव एवं सायबर सेल रायसेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म www.crimeagainstnews.com पर

- Advertisement -spot_img

आपकी राय

देश मे बढ़ते भ्रष्टाचार का जिम्मेदार कोन?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news